‘योगी के सीएम बनने बाद, दाऊद बनेंगे CBI चीफ, विजय माल्या RBI गवर्नर’

मुंबई। उत्‍तर प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में योगी आदित्‍यनाथ का नाम घोषित करते ही चारों ओर से अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही थी। अभी तक तो केवल भाजपा के विरोधी कुछ राजनैतिक दल ही थे जो योगी आदित्यिनाथ के विरोध में थे। लेकिन अब मामला थोड़ा बढ़ता नजर आ रहा है। अब बात राजनीति के गलियारे से उठकर बॉलीवुड के गरियारों तक पहुंच बई है। बॉलीवुड भी उत्‍तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के विरोध में बोल रहा है।

नए मुख्यमंत्री के विरोध में

हाल ही में फराह खान के पति और फिल्‍ममेकर शिरीष कुंदर ने योगी आदित्यनाथ को सी एम बनाने के विरोध में एक ट्वीट किया है। उन्‍होंने ट्वीट के जरिए योगी को सीएम बनाने पर अपनी नाराजगी और गुस्‍सा व्‍यक्‍त किया है।

शिरीष ने अपने ट्वीट में योगी को गुंडा कहते हुए, विजय माल्‍या और दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र किया है। शिरीष ने लिखा कि ‘अगर किसी गुंडे को सीएम बनाया जा सकता है तो फिर दाऊद को सीबीआई का डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर होना चाहिए।’

शिरीष के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह अपनी राय रखना खुद शिरीष को भारी पड़ गया। काफी यूजर उनपर भड़कने लगे। उन्‍हें लोगों की उल्‍टी-सीधी बातों का सामना करना पड़ा। जहां ज्‍यादातर लोग शिरीष के खिलाफ भड़के नजर आए, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्‍होंने उनका समर्थन भी किया।

गुस्‍सा जाहिर करते हुए इस ट्वीट पर एक यूजर ने इन्‍हें कह दिया कि शिरीष घर बैठे अपनी बीवी की कमाई का खाते हैं। एक यूजर ने इनके ट्वीट पर चुटकी लेते हुए कहा कि, जिस तरह ऐसे हो सकता है तो शिरीष को मिस यूनीवर्स बनाया जा सकता है। उनके ट्वीट पर यूजर की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। एक ओर जहां यूजर ने उनके ट्वीट का विरोध किया वहीं कुछ युजर ने उनके समर्थन में बोला कि, अगर ऐसा हो सकता है तो आसाराम बापू को महिला एंव बाल विकास मंत्री बनाया जाना चाहिए। तो एक ने कहा कि उन्‍होंने ने अब तक सबसे सही बात कही है।

सिर्फ शिरीष ही नहीं अनुपम खेर भी काफी पहले योगी के विरोध में बोल चुके हैं। लेकिन योगी के सी एम बनने के बाद एक्‍टर ने उनके विरोध में कुछ बोलने से मना कर दिया था। इसके अलावा हाल ही में चेतन भगत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी राय व्‍यक्‍त कर चुके हैं। उनके मुताबिक योगी को उत्तर प्रदेश का सी एम बनाना बिल्‍कुल वैसे है जैसे क्‍लास के सबसे शैतान बच्‍चे को मॉनीटर बना दिया जाए , ताकि वह अपना बेस्‍ट दे सके।

उत्‍तर प्रदेश में 16 मार्च को मुख्‍यमंत्री के रूप में योगी का नाम घोषित किया गया था। उन्‍होंने 19 मार्च को शपथ ली है। बता दें, योगी आदित्‍यनाथ अपने अववादित बयानों को लेकर हमेशा से चर्चा में बने रहे हैं। उनपर आईपीसी की धारा 302 सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। योगी के खिलाफ ऐसे पांच गंभीर मामले दर्ज हैं। जिनमें दोषी साबित होने पर उनको सजा-ए-मौत भी दी जा सकती है।

 

 

LIVE TV