धोनी ने भी रचा इतिहास ,17 बार मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब जीत कर ली रोहित शर्मा की बराबरी !

आईपीएल 2019 में अब गिने-चुने ही लीग मैच खेले जाने हैं. चेन्नई और दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है लेकिन 2 और टीम को लेकर लड़ाई जारी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पक्के तौर पर इस सीजन में आईपीएल से बाहर हो गई है.

1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और डेल्ही कैपिटल्स के बीच आईपीएल का मैच खेला गया. इस मैच को चेन्नई की टीम ने 80 रनों से जीता. इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने 22 गेंदों में नॉटआउट 44 रन बनाए. 2 शानदार स्टंप आउट किए और 1 कैच भी लपका. इस ओवर ऑल परफॉरमेंस के लिए धोनी को मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब दिया गया.

इस मैन ऑफ दी मैच के साथ धोनी को आईपीएल के इस सीजन में तीसरी बार मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब दिया गया है. अभी तक धोनी आईपीएल में 17 बार मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं.

17वें मैन ऑफ दी मैच के साथ धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के सबसे ज्‍यादा मैन ऑफ द मैच रिकॉर्ड जीतने की बराबरी कर ली है. भारतीय खिलाड़ियों में अभी तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा मैन ऑफ द मैच मैच अवार्ड जीतने के मामले में धोनी और रोहित एक साथ टॉप पर हैं. अब यह देखना मजेदार होगा कि अगला  मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड कौन हासिल करता है.

CBSE Result: नेताओं के बेटों ने भी मारी बाज़ी, केजरीवाल और स्मृति ईरानी के बेटों को मिले इतने नंबर !…

इस आईपीएल में धोनी गज़ब के फॉर्म में हैं. अभी तक 11 मैच खेलकर धोनी ने 358 रन बनाए हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वलों की लिस्ट में धोनी 13वें स्थान पर हैं. धोनी ने इस सीजन में 119.33 की औसत और 142.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. धोनी ने इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 84 रन बनाए थे जो उनका अब तक हाईएस्ट आईपीएल स्कोर है. धोनी इस आईपीएल सीजन में अब तक 6 कैच और 6 स्टंप्स भी कर चुके हैं.

चेन्नई के लिए धोनी इस सीजन में– सबसे ज्यादा रन (358) बनाने वाले बैट्समैन हैं. सबसे ज्यादा फिफ्टी (3) लगाने वाले बैट्समैन हैं. सबसे ज्यादा मैन ऑफ दी मैच (3) जीतने वाले खिलाड़ी हैं. सबसे ज्यादा छक्के (20) लगाने वाले प्लेयर हैं.

 

LIVE TV