CBSE Result: नेताओं के बेटों ने भी मारी बाज़ी, केजरीवाल और स्मृति ईरानी के बेटों को मिले इतने नंबर !…

सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट आया तो पास हुए बच्चों और खास तौर से टॉपरों ने अपने माता-पिता को थैंक्स कहना शुरू कर दिया. सबने कहा कि उनके रिजल्ट के पीछे उनके माता-पिता का हाथ है. लेकिन उन बच्चों का क्या, जिनके माता-पिता खुद ही परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. पास तो वो भी हुए हैं. और हम आपको ऐसे ही दो बच्चों के बारे में बता रहे हैं, जिनका खुद का रिजल्ट तो आ गया है, लेकिन उनके माता-पिता का रिजल्ट 23 मई को आएगा.

नहीं समझे तो तफसील से समझाते हैं. इंटमीडिएट की इस परीक्षा में दो नेताओं के बेटे भी अच्छे नंबरों से पास हुए हैं. एक नेता हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दूसरी नेता हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनावी परीक्षा चल रही है. उन्होंने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस चुनावी परीक्षा में अरविंद कितने नंबरों से पास होते हैं, इसकी जानकारी 23 मई को चुनाव आयोग देगा. लेकिन उनके बेटे की परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई ने बता दिया है.

अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल को इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत नंबर मिले हैं. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ट्वीट कर अपनी खुशी साझा की है.

झुलसाऊ गर्मी में प्रियदर्शनी भी निकल पड़ीं अपनी सीट के लिए , फॉलो कर रहीं प्रियंका का तरीका !

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है. स्मृति के बेटे जोहर को इकनॉमिक्स में 94 फीसदी नंबर मिले हैं. खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने ये भी बताया है कि बेटे ज़ोहर बेस्ट ऑफ फोर सब्जेक्ट में 91 फीसदी नंबर मिले हैं.  स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर ये भी बताया है कि उनके बेटे ज़ोहर को वर्ल्ड केंपो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी मिला है.

स्मृति ईरानी ने जिस बेस्ट ऑफ फोर का जिक्र किया है, उसके बारे में भी जान लीजिए. इंटरमीडिएट के बाद ग्रैजुएशन में दाखिला लेने के लिए देश में कई ऐसे कॉलेज हैं, जो सिर्फ चार विषयों के ही नंबर देखते हैं. लिहाजा स्मृति ईरानी ने ये तो साफ कर दिया कि उनके बेटे को बेस्ट ऑफ फोर में 91 फीसदी नंबर मिले हैं, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया है कि ज़ोहर को पांचवे सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले हैं.

खैर ये सब छोड़िए. नेताओं के बेटे तो परीक्षा पास कर गए हैं, अब बारी उनकी खुद की है. अभी इन नेताओं को परीक्षा देनी है और फिर रिजल्ट का इंतजार करना है. 23 तारीख को आने वाले इस रिजल्ट का इंतजार नेताओं के साथ ही आम लोगों को भी है, क्योंकि इसी नतीजे से देश की नई सरकार चुनी जानी है.

 

LIVE TV