मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के धर्मपुर बेलवा गांव में मंगलवार शाम एक देवर ने धारदार हथियार से दिनदहाड़े अपनी भाभी के ऊपर हमला बोल दिया इसके बाद युवक हथियार लेकर गांव के ही एक अन्य युवती के ऊपर हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर युवक ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक के भाभी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। अन्य दूसरी लड़की का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मधुबन के धर्मपुर बेलवा गांव में एक युवक पिछले 8 दिन से गांव के ही किसी युवती को लेकर अवसाद में था। मंगलवार शाम घर में साफ सफाई कर रही अपने भाभी से कहासुनी शुरू हो गई जिसके बाद युवक ने धारदार हथियार से अपने भाभी के ऊपर हमला बोल दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई इसके बाद हमलावर युवक उसी युवती को खोजते हुए गांव में निकला। कुछ दूरी पर युवती की सहेली को आता देख हमलावर युवक ने उससे युवती का पता पूछा। जिसके बाद युवती की सहेली से भी उसकी कहासुनी शुरू हो गई और हमलावर युवक ने उसके ऊपर भी धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें लड़की भी घायल हो गई हमला करते थे कुछ गांव वाले इकट्ठा हो गए और उस युवक को पकड़ने की कोशिश की जिसके बाद वो युवक वहां से भागकर अपने पुराने घर में जा छिपा। जहां उसने एक कमरे में साड़ी की फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि युवक की भाभी और घायल लड़की को अस्पताल लाया गया जहां युवक की भाभी की मौत हो गई घायल लड़की का इलाज चल रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि मधुबन थाना अंतर्गत धर्मपुर बेलवा गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी भाभी के ऊपर हमला कर दिया हमले के बाद हथियार लेकर बाहर निकले हमलावर युवक ने गांव की एक दूसरी लड़की पर भी हमला कर दिया जिसमें वह भी घायल हो गई । हमला करने के बाद ही वह खुद फांसी के फंदे पर झूल गया जिसमें उसकी मौत हो गई ।दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल लाया गया जहां युवक के भाभी की मौत हो गई। जबकि घायल युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।