धरने पर बैठी स्वाति मालिवाल की बिगड़ी हालत, INJP हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

देश में बढती दुष्कर्म कि घटनाओं के विरोध में धरने पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल की तबियत अचानक बिगड़ गयी. जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए INJP हॉस्पिटल ले जाया गया. बीते शनिवार को डॉक्टर्स ने उनसे उनकी हालत को देखते हुए अनशन को समाप्त करने की सलाह दी थी. लेकिन उनके ऐसा न करने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गयी.

धरने पर बैठी स्वाति मालिवाल की बिगड़ी हालत, INJP हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

डॉक्टर्स ने दी है चेतावनी-

डॉक्टर्स के अनुसार उनके लगातार अनशन करने का उनके शरीर पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इसके चलते उनकी किडनी भी खराब हो सकती है. आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल पिछले 12 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं.

लविवि पेपर लीक मामलाः एसटीएफ ने कुलपति से की पूछताछ, मिले बड़े दस्तावेज

12 दिनों में घट गया 7 किलो वजन-

बीते शनिवार को स्वाति का हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ था. बीते 12 दिनों से अनशन कि वजह से स्वाति का 7 किलो वजन घट गया है. वहीँ यूरिक एसिड अपने खतरनाक स्तर पर पहुँच गया. डॉक्टर्स ने किडनी डैमेज होने की भी चेतावनी दी है. स्वाति कि मांग है कि रेप के मामलों में दोषी को 6 माह में फांसी की सजा सुनाई जाए. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वो अनशन नहीं तोड़ेंगी.
LIVE TV