‘द ट्रिब्यूट रन’ का हिस्सा बने 8,000 से अधिक धावक, इस आयोजन के पीछे है ये बड़ी वजह
मुंबई। मुंबई में नवम्बर, 2011 में हुए आतंकवादी हमलों में शहीद हुए लोगों के सम्मान में आयोजित होने वाली ‘द ट्रिब्यूट रन’ में इस बार 8,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। रविवार को मुंबई में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा आयोजित ‘द ट्रिब्यूट रन’ का यह 10वां संस्करण था।
वर्ली के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में आयोजित ‘द ट्रिब्यूट रन’ में 8,000 से अधिक धावकों ने तीन श्रेणियों – 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर में हिस्सा लिया।
इतने दिनों बाद ‘मन की बात’ पर PM मोदी ने जो बोला है, वो वाकई में उपलब्धि है?
इसमें आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सीएमओ कार्तिक रमन, पूर्व पुलिस आयुक्त जूलियो रिबेरियो, अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी पूरव राजा और बॉलीवुड अभिनेत्री तारा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहीं।
मध्यप्रदेश चुनाव: बुंदेलखंड में मंत्रियों की राह नहीं आसां, कैसे पार होगी नैया?
इस मौके पर कार्तिक ने कहा, “इस रन में 8,000 से अधिक लोगों की हिस्सेदारी के साथ हम काफी खुश हैं। हम इस बात से भी खुश हैं कि इन सभी लोगों ने इस रन में हिस्सा लेकर मुंबई के आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मुंबई हमलों की 10वीं पुण्यतिथि पर हम उन सभी लोगों को याद करते हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।”
देखें वीडियो:-