दो शातिर चोरों को दबोचने में पुलिस को मिली सफलता, रिवाल्वर सहित नगदी और सोना-चांदी…

Report- KULDEEP AWASHTHI

झांसी- झांसी सीपरी बाजार पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। इन दोनों के पास से पिछले दिनों हुई चोरी की घटना में गया लाइसेंसी रिवाल्वर, नगदी व सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि विगत दिनों सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत के के पुरी कॉलोनी में एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर, लाखों की नकदी व जेवरात आदि चुरा लिए गए थे। इसके अलावा नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरांगना नगर में एक ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटनागई थी पुलिस को तभी से इन घटनाओं के आरोपियों की तलाश थी।

पुलिस की टीम जब आरोपियों की तलाश में घूम रही थी तभी एक मुखबिर ने सूचना दी की पहुंच नदी के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे हैं यह दोनों युवक संदिग्ध है इस पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी पुलिस को देख कर नई मोटरसाइकिल बना रहे दो युवकों ने भागने की कोशिश की।

लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों के ने अपने नाम बृजेश जाटव निवासी शिवपुरी मध्य प्रदेश वाह निवासी ताज कंपाउंड तथा राघवेंद्र उर्फ रघु गर्ग निवासी नैनागढ़ नगरा बताएं पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि क्षेत्र के के के पुरी कॉलोनी में उन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।

पराली जलाने को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कही ये बात, दी जानकारी

पुलिस ने उनके पास से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर चांदी के सिक्के सोने चांदी के जेवरात तथा दोनों के पास से एक एक तमंचा भी बरामद किया फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

LIVE TV