ज्योतिष महाकुंभ के महाज्ञानियों को सीएम त्रिवेंद्र ने किया सम्मानित…

देहरादून में आयोजित अमर उजाला ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ 2019 के अंतिम दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तस्वीरों में देखिए…

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यमंत्री रेखा आर्य ने ज्योतिषाचार्य के ए दुबे पद्मेश, वास्तु शास्त्री डा सतीश शर्मा, अजय भांबी, चंद्रशेखर शास्त्री, पंडित लेखराज, आचार्य डा. सुशांतराज, ज्योतिषाचार्य लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, डा. नंदिता पांडेय, अलका किमोठी, मां त्रिशला, एस एस आनंद, पुनीत भोला, आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल, डा. एच एस रावत समेत 150 ज्योतिषों को सम्मानित किया।

ज्योतिष महाकुंभ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दुनिया में जो आधुनिक अंतरिक्ष कार्यक्रम चल रहे हैं उन सबका लॉन्चिंग पैड भारतीय ज्योतिष शास्त्र ही है। भारत की दुनिया को जो देन हैं उनमें ज्योतिष यानी खगोल विज्ञान सर्वोपरि है। दुनिया को इसके लिए भारत का आभार मानना चाहिए।

मुख्यमंत्री अमर उजाला ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में देशभर से आए ज्योतिषाचार्यों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में ज्योतिषाचार्यों के सहयोग का आह्वान किया।

ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ का बृहस्पतिवार ज्योतिषाचार्यों के सम्मान समारोह के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देशभर से आए ज्योतिषाचार्यों का देवभूमि उत्तराखंड में आने पर आभार व्यक्त किया।

फैनी तूफान के मद्देनजर 12 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा, सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगा ओडिशा

उन्होंने कहा कि तमाम ऐसी विद्याएं हैं जो भारत ने ही दुनिया को दीं हैं, लेकिन दुनिया ने कभी इसका श्रेय भारत को नहीं दिया है। कई देशों ने अपने हिसाब से पेटेंट आदि कराए और हमारे ऋषियों व विद्वानों की खोज को अपना बनाकर दुनिया के सामने रख दिया। इसी तरह खगोल विज्ञान जो कि ज्योतिष का ही भाग है।

आधुनिक समय में मनुष्य अंतरिक्ष कार्यक्रमों के तहत दुनिया चांद, मंगल और कई ग्रहों-उपग्रहों तक अपनी पहुंच बना सका है। लेकिन, इस सबका आधार तो भारतीय ज्योतिष ही है। दुनिया के कई देशों ने ज्योतिष शास्त्र के फलित रूप का मखौल उड़ाया, मगर अब हमारे ज्योतिषाचार्य दुनिया को बता रहे हैं कि फलित ज्योतिष मनुष्य के उद्धार में किस तरह कारगर है।

इसका श्रेय हमारे ज्योतिषाचार्यों को ही जाता है कि जो देश भारत की इस महत्वपूर्ण देन को दुनिया के सामने नहीं बताना चाहते थे वहां अब फलित ज्योतिष को मान्यता दी जाने लगी है। इस मौके पर महिला सशक्तिकारण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महिलाओं का ज्योतिष की तरफ रुझान देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है।

आज का राशिफल, 03 मई 2019, शुक्रवार

यहां इतनी बड़ी संख्या में महिला ज्योतिषाचार्य इस बात को दर्शाते हैं कि हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं और देश को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिषाचार्यों की बात लोग सबसे ज्यादा मानते हैं।

लिहाजा, वे देश में बेटी बचाओ पढ़ाओ जैसे विशेष अभियान में सरकार की मदद करें। ज्योतिषाचार्य ही बता सकते हैं कि बेटियों की समाज में क्या महत्ता है? सम्मान समारोह में अतिथि ज्योतिषाचार्य, ग्राफिक एरा विवि के अधिकारी व अमर उजाला परिवार के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमानी बिंजोला ने किया।

 

LIVE TV