देश में 15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी इंटरनेशनल उड़ाने, जुलाई से विशेष यात्री उड़ानों का होगा संचालन

फिलहाल देश में इंटरनेशनल उड़ानों का संचालन अभी पहले के तरह ही किया जाएगा। बीते दिनों नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने फिर शुरू की जा सकती है। लेकिन अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। पिछले साल 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं।

गौरतलब है कि, भारत से करीब 28 देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से विशेष इंटरनेशनल यात्री उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े-दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची जारी, इस शहर ने पेरिस और सिंगापुर को छोड़ा पीछे

LIVE TV