देश में कोरोना का एक और संदिग्ध

रिपोर्टर : निरंजन सिंह

स्थान -काशीपुर-भारत में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है। जिसके चलते कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक घर में पहुंचे जहां अधिकारियों ने 7 लोगों का परीक्षण किया और ब्लड सैंपल लेकर हल्द्वानी भेज दिया है। बता दें कि चीन में फैले कोरोना वायरस अब भारत में लगातार फैलता जा रहा है।

काशीपुर उत्तराखंड

यही कारण है कि आए दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं पुणे से विगत नो मार्च को काशीपुर एक परिवार आया था। परिवार के कुछ सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने पर प्रमोद मिश्रा ने आज सुबह जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी। जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर काशीपुर स्वास्थ्य विभाग प्रमोद मिश्रा के घर पहुंचा और पुणे से आए लोगों का मेडिकल परीक्षण किया साथ ही अधिकारियों ने 7 लोगों का ब्लड सैंपल भी लिया है।

सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले सावधान ! पुलिस के हत्थे चढ़ा रेप का आरोपी

वहीं अधिकारियों ने संदिग्ध मरीजों को दवाओं और मास्क वितरित किए और एतिहाद बरतने के निर्देश दिए। काशीपुर सरकारी अस्पताल के सीएमएस पीके सिन्हा ने बताया कि सभी सदस्यों का मेडिकल परीक्षण कर लिया गया है और कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल को हल्द्वानी भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लड सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस होने की पुष्टि हो पाएगी। साथ ही उन्होंने संदिग्ध मरीजों को आइशोलेशन वार्ड में 2 दिन के लिए रखने की बात कही है।

LIVE TV