विदेश भाग सकते हैं गायत्री प्रजापति, हवाई अड्डों को अलर्ट पर रखा गया

देश छोड़करलखनऊ। गैंगरेप व यौन शोषण के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति के देश छोड़कर भागने के अंदेशे के चलते देशभर के हवाई अड्डों को अलर्ट पर रखा गया है। लापता गायत्री का शुक्रवार को भी कोई सुराग नहीं मिला। प्रजापति को देश छोड़कर जाने से रोकने के लिए उनके खिलाफ जल्द ही लैटर ऑफ कैंसेलेशन जारी होगा। इसका प्रयोग संदिग्ध के देश छोड़ने के प्रयास के प्रति आव्रजन अफसरों को सचेत करना होता है। नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच सीएम अखिलेश यादव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यूपी सरकार जांच में सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा, मैं तो यही कहूंगा कि प्रजापति समर्पण करें और सच को सामने रखें।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति से संबंधित सवाल पर कहा कि यह मामला सु्प्रीम कोर्ट में है, सरकार उसके आदेश के हिसाब से काम करेगी। सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के इस आरोप को खारिज किया कि गायत्री को सीएम आवास छिपाया गया है। सीएम ने इस बारे में सवाल पर कहा कि आप लोग हमारे साथ कैमरा लेकर सीएम आवास चलें और देखें मुख्यमंत्री आवास पर प्रजापति हैं या नहीं।

गायत्री की तलाश में कानपुर और जालौन में पुलिस ने शुक्रवार को सात ठिकानों पर छापेमारी की। गायत्री और अन्य छह आरोपितों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। दो आरोपितों के दूसरे नम्बर पता चले थे जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस हुई थी। पर, अब वे नम्बर भी बंद हो गए हैं। वहीं शुक्रवार को गायत्री के कोर्ट में समर्पण करने की आशंका भी थी। इसको देखते हुए ही कोर्ट परिसर में सादे कपड़ों में पुलिस तैनात थी और बाहर भी काफी फोर्स मुस्तैद रही।

गायत्री प्रजापति के अलावा गैंगरेप व यौन शोषण के अन्य फरार अभियुक्तों में लखनऊ में तैनात अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) पंचम का बेटा विकास वर्मा भी शामिल हैं। इन आरोपितों में शामिल अशोक तिवारी अमेठी में लेखपाल,रूपेश्वर उर्फ रूपेश राज्य सम्पत्ति विभाग का कर्मचारी, चन्द्रपाल सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबिल है। इन तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है।

 

LIVE TV