देश की बेटी पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) ने फिर रचा इतिहास, बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण

ओलम्पिक के बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप (BWF Badminton World Championship) में स्वर्ण पदक अपने नाम करके देश का नाम रोशन करने वाली पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) को आज पूरा देश बधाई दे रहा है. सभी शीर्ष नेताओं ने उनकी इस जीत पर उनको बधाई दी है. दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया.

पी.वी. सिंधु (PV Sindhu)

इस जीत के साथ ही पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) ने ओकुहारा को सीधे गेम में एकतरफा अंदाज में 21-7, 21-7 से पराजित किया. यह मुकाबला 38 मिनट तक चला. इस जीत के साथ ही पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) ने ओकुहारा से खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है.

UP में शस्त्र धारकों पर टूटेगा CM योगी का कहर, जानिए कौन कौन है उनकी लिस्ट में शामिल

पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) ने मुकाबले में 14-4 की शानदार बढ़त बना ली. इसके बाद उन्होंने लगातार अंक लेते हुए 21-7 से गेम और मैच समाप्त करके बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप (BWF Badminton World Championship) में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया.

LIVE TV