कोर्ट का आदेश चिन्मयानंद प्रकरण में छात्रा और उसके परिवार को दे पुख्ता इंतजाम

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा और उसका परिवार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अभी दिल्ली से वापस नहीं लौटा है। कोर्ट ने छात्रा व उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए हैं।

चिन्मयानंद प्रकरण

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बड़े ही संघीन आरोप लगे हुए हैं। आरोप लगाने वाली छात्रा और उसका परिवार अभी तक दिल्ली से वापस नहीं आया है। कोर्ट ने छात्रा और उसके साथ-साथ परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए हैं।

इसके चलते पुलिस सतर्कता बरत रही है। एसपी डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि पीड़ित परिवार के वापस आने पर जरूरत के अनुसार सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। घर पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

पूर्व गृह मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा के परिवार को सुरक्षा पहले ही मुहैया करा दी गई थी। इसके तहत आवास पर एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल तैनात कर दिए गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद किया जाएगा।

बेखौफ माफिया दिल खोलकर कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब  

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रा व उसके परिवार वालों के दिल्ली से लौटने पर उनकी सुरक्षा के लिए फोर्स बढ़ाया जाएगा। जिससे उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का डर न रहे। उधर, छात्रा के पिता ने मोबाइल पर बताया कि वह अभी नहीं लौट पा रहे हैं। कुछ औपचारिकताएं रह गई हैं।

उन्हें पूरा करने के बाद रविवार तक आने की कोशिश करेंगे। उन्होंने एसआईटी टीम की जांच पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा बेटी को इंसाफ मिलेगा, ऐसी उन्हें पूरी उम्मीद है।

आज आ सकती है एसआईटी
छात्रा के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद के मामले में सुप्रीम के आदेश पर गठित एसआईटी टीम शुक्रवार को यहां आ सकती है। वह पूरे प्रकरण में स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ करने के साथ ही रंगदारी व अन्य आरोपों के साक्ष्य भी जुटाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार टीम के आज आने की संभावना थी, लेकिन नहीं आई। हालांकि एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। संभव है छात्रा और उसके परिजनों के दिल्ली से लौटने के बाद ही टीम आए।

LIVE TV