देशभर में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा आज, इस तरह के करें तैयारी

एमबीबीएस सहित विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा नीट 2019 का आयोजन रविवार को होगा। दून में इसके लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में सलवार या ट्राउजर पहनकर ही एंट्री मिलेगी। एनटीए ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। कुछ केंद्रों पर जैमर भी लगे होंगे।

एमबीबीएस

नीट में अभ्यर्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनकर आने को कहा गया है। शर्ट भी केवल आधी बाजू की पहननी है। खास बात यह है कि जूतों के बजाए केवल चप्पल पहनकर ही आ सकते हैं। अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि महिला अभ्यर्थी सलवार और पुरुष अभ्यर्थी ट्राउजर पहनकर आए।

इन बातों का रखे खास ध्यान

किसी भी कपड़े में कोई बड़ा बटन नहीं होना चाहिए। कोई फूल या ऐसा कोई भी आइटम न हो, जो कि नकल में इस्तेमाल किया जा सकता हो। अभ्यर्थियों को नोजपिन, चेन, नेकलेस, पेंडेंट, बैज, ब्रूच, घड़ी, कोई भी मैटेलिक आइटम, पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, अंगूठी आदि लेकर आने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
इतनी सी बात पर कैब चालक ने यमुना में कूद कर गवां दी अपनी जान, जांच में जुटी पुलिस

परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी। खास बात यह भी है कि जेईई मेन की तर्ज पर एनटीए कुछ केंद्रों पर जैमर का इस्तेमाल करेगा, ताकि कोई किसी भी तरह से मोबाइल का इस्तेमाल न कर सके। एनटीए ने नकलविहीन परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस से मदद मांगी है। हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस तैनात रहेगी। गड़बड़ी करने वालों को तत्काल गिरफ्त में लिया जाएगा। विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

LIVE TV