गोपी बहू का बदल गया अंदाज-ए-बयां, सोशल मीडिया पर छाईं बोल्ड तस्वीरें
मुंबई। ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचर्जी इन दिनों अपने फैंस को नए नए सप्राइज दे रही हैं। बीते दिनों जन्माष्टमी के मौके देवोलीना ने अपना म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया था। अब उन्होंने अपना हॉट फोटोशूट कराया है। देवोलीना की तस्वीरें देख आप उन्हें दिल दे बैठेंगे।
देवोलीना ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट की कुछ तसवीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। देवोलीना की तस्वीरें देख आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये वही गोपी बहू हैं जिन्हें दर्शक इतने सालों से देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: देखें: फिल्म शुभ मंगल सावधान का नया गाना ‘लड्डू’
तस्वीरों में देवोलीना बहुत प्यारी लग रही हैं। फोटोशूट की दो तरह की तस्वीरें सामने आई हैं। एक में वह लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। दूसरी में सफेद रंग की ड्रेस पहल रखी है। दोनों ही तस्वीरों में देवोलीना की खूबसूरती बयां करना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: देखें: फिल्म अ जेंटलमैन का रोमांटिक ट्रैक ‘लागी न छूटे’
इससे पहले जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भजन लॉन्च कर उन्होंने सबको चौंका दिया था। कृष्ण भजन देवोलीन ने खुद गाया था। ‘हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी’ गाने में देवोलीना की आवाज बहुत ही मधुर लगी है।
गौरतलब है कि, शो साथ निभाना साथिया में वह श्री कृष्ण की भक्त बनीं थीं। शो अब खत्म हो चुका है। साथ निभाना साथिया के स्थान पर अब ‘तू सूरज मैं सांझ पिया जी’ टेलिकास्ट होता है।
#NewProfilePic pic.twitter.com/D9XaMrOc1O
— Devoleena B (@Devoleena_23) August 21, 2017