देवरिया में बीजेपी विधायक से खफा हुए गाँव वाले, गालियाँ देकर किया वापस

रिपोर्ट : सत्य प्रकाश तिवारी/ देवरिया 

लक्ष्य 2019 को हासिल करने के लिए सभी दल के प्रत्याशी गाव गाव जाकर अपने लिए वोट मांग रहे है । सबसे अधिक उन प्रत्याशियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो बर्तमान में सांसद है .

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद का  सलेमपुर लोकसभा के सांसद रविन्द्र कुशवाहा और सलेमपुर के विधायक काली प्रसाद पुरैना गाव में ज्यो ही पहुचे की गाव के युवक भड़क गए और बात इतनी बिगड़ गई कि धक्का मुक्की की नौबत आ गई ।

देवरिया

गाव वालो ने सांसद और विधायक को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाव से खदेड़ दिया । इस मामले में सांसद और विधायक से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन बंद था ।

वही गाव के लोगो का कहना था कि 5 सालो में कुछ भी नही किये और चुनाव के समय वोट मांगने आये है । इसलिए इनका विरोध हो रहा है ।  वही गठबंधन के प्रत्याशी बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने बोला कि सिकंदर पुर में लोगो ने दौड़ा दिया था वह लोगो ने गाली गलौज की थी।जहा के रहने वाले है वहाँ लोग दौड़ा दे रहे है मार पीट कर रहे है । अन्य जगह की कग स्थिति होगी ।

5 साल बीतने के बाद जब सलेमपुर विधानसभा मे नही गए है तो आप अंदाज लगा सकते है कि बलिया के 3 विधानसभा में कहा गए होंगे ।

एक बार फिर पाकिस्तान में एक और हिंदू किशोरी का हुआ अपहरण, जबरन कराया धर्म परिवर्तन

पता चला है कि गांव में पुलिस गई थी 6 से 7 लोगो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुआ है ,यह गलत है आप काम नही करोगे तो लोग विरोध तो करेंगे ही। अब पुलिस का उपयोग करोगे। सत्ता का दुरुपयोग है। चुनाव शासन प्रशासन के हाथों में होना चाहिए । इसको चुनाव आयोग को संज्ञान लेंना चाहिए ।

LIVE TV