यहां हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन, अब भी चालू है पोस्टरबाजी

देवरिया में पोस्टरबाजीदेवरिया। यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा की जा चुकी है। इसके साथ ही पांच राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गयी है। चुनाव आयोग की इस घोषणा को दरकिनार करते हुए यूपी के देवरिया में पोस्टरबाजी अभी भी चालू है।

देवरिया में पोस्टरबाजी

शहर से लेकर गांव तक प्रत्याशियों के बैनर, होर्डिंग्स और पोस्टर से पटे पड़े हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकारियों के नाक के नीचे शहर के सुभाष चौक से लेकर पूर्वा चौराहे तक राजनीतिक पार्टियों के प्रचार सामग्रियों से भरे हुए हैं।

वहीं स्थानीय निवासी राघवेंद्र शाही का कहना है कि जिले में चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू तो कर दी है, लेकिन अभी भी पूरे शहर और गांवों में राजनीतिक पार्टियों की मनमानी जारी है। बैनर, होर्डिंग और पोस्टर लगे हुए हैं।

इसमें चाहे वो समाजवादी पार्टी हो, बहुजन समाजपार्टी हो या भारतीय जनता पार्टी हो सभी के पोस्टरों से गली मुहल्ले पटे पड़े हैं। ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

वहीं जिलाधिकारी अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के सभी तहसीलों में एसडीएम के नेतृत्व में टीमों का गठन कर दिया गया है।

यदि किसी भी जगह चुनाव प्रचार संबंधी कोई भी सामग्री पाई जाई है तो उसी वहां से फ़ौरन हटा दिया जाएगा।

LIVE TV