देखें दार्जीलिंग टाइगर हिल के दिलकश नज़ारे, जिसमे खो जायेगे आप
दार्जीलिंग टाइगर हिल सूर्योदय के खूबसूरत नज़ारे देता एक दर्शनीय पर्यटन स्थल तो है ही, साथ ही हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता में डूब जाने वाला एक स्थाल भी है। जब भी हम किसी पहाड़ को देखते हैं तो हमारे दिमाग में पहले से ही एक तस्वीर बनी होती है, लेकिन हम ये दावा करते हैं कि एक बार दार्जीलिंग के टाइगर हिल देखा तो आपके दिमाग में बनी वो छवी इसके आगे कुछ भी नहीं होगी। दार्जीलिंग टाइगर हिल से सूर्योदय का वो बेहतरीन नज़ारा आप कभी मिस नहीं करना चाहेंगे।
टाइगर हिल
टाइगर हिल पश्चिम बंगाल के शहर दार्जीलिंग में है। वैसे तो दार्जीलिंग में और भी कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन टाइगर हिल की तो बात ही अलग है। यहां हर रोज़ ना जाने कितने पर्यटक आते हैं सुबह-सुबह सूर्योदय के नज़ारे लेने के लिए। और आए भी क्यों ना, ये है ही इतना आकर्षक और सुंदर कि हर कोई इसकी तरफ खिंचा चला जाए।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव : चिरंजीवी और नागार्जुन ने वोट डाला
टाइगर हिल पर सबसे ज्यादा मज़ा इसकी चढ़ाई करने में आता है। ये दार्जीलिंग की सबसे ऊंची चोटी है। इसकी ऊंचाई 8482 फीट है। इतनी ऊंचाई से पूरा दार्जीलिंग शहर चींटी जितना छोटा दिखता है। इसी के पास विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी, कंचनजंगा भी है।
क्यों देखें टाइगर हिल से सूर्योदय
टाइगर हिल से सूर्योदय देखने पर ऐसा लगता है मानों सूरज अब बस आपसे कुछ ही कदमों की दूरी पर है और ये दूरी आपको सफेद कालीन जैसे बिछे बादलों पर चलकर तय करनी है। सूर्योदय होते समय आप उसके साक्षी होंगे, आप देख पाएंगे सफेद बादलों को लाल करती सूरज की रोशनी को। आप देख पाएंगे कि जो सूरज ज़मीन से बादलों के बीच छुपा रहता था 8482 फीट ऊपर आकर वो बदलों से भी ऊंचा है।
कुदरत का ये खूबसूरत दृश्य आपकी आंखों के साथ-साथ आपके दिल में भी उम्र भर के लिए बस जाएगा। ये नज़ारा आपको सकारात्मकता और स्फूर्ती से भर देगा।