दूल्हे ने बारात निकालने के लिए पुलिस से की सुरक्षा की मांग ! देखें ऐसा क्या हुआ …

रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह

मध्यप्रदेश : देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ऐनाबाद में रहने वाला दूल्हा भगवानसिंह पिता प्रभुलाल पवार ने अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस की शरण में पहुंचा था और बारात निकालने को लेकर सुरक्षा प्रदान करने की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर से गुहार लगाई थी |

पुलिस ने दूल्हे भगवान सिंह को सुरक्षा प्रदान की और पुलिस बल की निगरानी में सोनकच्छ तहसील के ऐनाबाद में बारात निकली | जिसमें दूल्हा भगवानसिंह घोड़ी पर चढ़ा और बारात का जुलूस भी गाँव मे निकाला साथ ही मंदिर पहुंचकर भगवानसिंह ने भगवान से आशीर्वाद लिया|

सोनकच्छ तहसील की ग्राम ऐनाबाद में रहने भगवानसिंह पिता प्रभुलाल पवार का विवाह 3 जून को होने वाला था | बारत के जुलूस निकालने के लिए पुलिस सुरक्षा को लेकर दूल्हे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी |

 

एक बार फिर राजस्थान में पाँच दरिंदों ने महिला को बनाया हवस का शिकार, बनायी वीडियो !

 

जिसमें पुलिस सुरक्षा को लेकर दूल्हा देवास एसपी ऑफिस पहुंचा और एडिशनल एसपी को ज्ञापन देकर मांग की थी कि बारात निकालने के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए |

जिसका मुख्य कारण था कि 16 मई को एनाबाद में एक दलित के विवाह में दबंगों द्वारा दूल्हे को घोड़ी से  उतारकर उसका खाना पीना बंद कर दिया था |

जिसके चलते दूल्हे ने यह आवेदन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया था | जिस पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 3 जून को ऐनाबाद में पुलिस की निगरानी में ऐसी बारात निकली जो चर्चा का विषय रही |

 

LIVE TV