चीनी दूरसंचार कंपनी कोलंबिया के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देगी

दूरसंचार का प्रशिक्षणबोगोटा। चीन की दूरसंचार कंपनी हुआवे कोलंबिया के 14 विद्यार्थियों को विषय क्षेत्र दूरसंचार का प्रशिक्षण देगी। ये विद्यार्थी हुआवे द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए चीन पहुंचेंगे।

दूरसंचार का प्रशिक्षण

कोलंबिया में कंपनी के शीर्ष अधिकारी जियोंग युहुई ने शुक्रवार को कहा कि यह प्रशिक्षण हुआवे के ‘सीड्स फॉर द फ्यूचर’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभा को चीन लाकर चीनी दूरसंचार उद्योग पर पकड़ मजबूत बनाना है।

15 दिन के इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को चीन की राजधानी बीजिंग और शेंझेन लाया जाएगा। जहां कंपनी का मुख्यालय स्थित है। इस दौरान विद्यार्थियों को ब्रॉडबैंड, वॉइस सेवा, डाटा सेवा, क्लाउड कंप्यूटिंग और मोबाइल तकनीक सहित अन्य पाठ्यक्रमों की पेशकश की जाएगी।

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अधिकारी मारिया जारामिलो ने समाचार एजेंसी को बताया कि कोलंबिया की सरकार इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समर्थन करती है।

उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह से हुआवे के उद्देश्यों के साथ संबंधित हैं और मंत्रालय कोलंबिया में तकनीकी ज्ञान और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है।”

LIVE TV