अमेरिका में हुनर दिखाएगा दून का नन्हा गोल्फर

गोल्फरदेहरादून। उत्तराखंड का नन्हा गोल्फर समृद्ध ठाकुर नॉर्थ कैरोलिना अमेरिका में यूएस किड्स गोल्फ वल्र्ड चैंपियनशिप में अपने हुनर का जलवा बिखेरता नजर आएगा। अल्टीमेट गोल्फ ऐकेडमी ने समृद्ध को चैंपियनशिप में खेलने का मौका दिया है। प्रतियोगिता का आयोजन तीन से पांच अगस्त तक होगा।

उम्र में छोटे मगर के धनी समृद्ध मात्र छह वर्ष के हैं। मूलरूप से पिथौरागढ़ निवासी समृद्ध वर्तमान में देहरादून के टर्नर रोड क्षेत्र में रहते हैं। वह सेंट पैटिक्स ऐकेडमी में कक्षा दो के छात्र हैं। एक साल पहले ही उन्होंने गोल्फ का ककहरा सीखना शुरू किया है। इस नन्हे गोल्फर ने इस अंतराल में कई कमाल दिखाए हैं। अब तक वह चंडीगढ़, गुड़गांव, डेरा बस्सी व पंचकुला में 14 गोल्फ टूर्नामेंट खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें ः लड़की ने सरेराह मनचले को पीटा, फोन पर करता था अश्लील बातें

इनमें से उन्होंने सात में प्रथम, तीन में द्वितीय व एक में चौथा स्थान हासिल किया। इंडियन गोल्फ यूनियन की ओर से आयोजित हुए दो नेशनल और दो मिल्खा सिंह टूर्नामेंट में जलवा बिखेर चुके हैं। मई में चंडीगढ़ में हुए मिल्खा सिंह टूर्नामेंट में उन्होने अंडर 8 वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर अल्टीमेट गोल्फ ऐकेडमी गुड़गांव ने उन्हें अमेरिका में खेलने का मौका दिया है।

समृद्ध के पिता सुनील चंद ठाकुर दून अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट हैं। सुनील चंद ठाकुर ने बताया कि मेरी इच्छा थी कि समृद्ध खेल के क्षेत्र में बेहतर करे। इसके लिए उसे गोल्फ की ट्रेनिंग दिलाई। गोल्फ कोच बशीर मोहम्मद ने समृद्ध को प्रशिक्षण दिया। समृद्ध क्लेमेनटाउन, डीएसओआइ गढ़ी कैंट व आइएमए गोल्फ कोर्स में अपने खेल को निखार हैं। उन्होंने बताया कि समृद्ध टाइगर वुड्स और देश के शीर्ष गोल्फर एसएसपी चौरसिया व ज्योति रंधावा की तरह बनना चाहते हैं। अमेरिका में होने वाली चैंपियनशिप 12 और इससे कम उम्र के गोल्फर के लिए विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है।

LIVE TV