एसिड अटैक पीड़िता से सीएम योगी ने की मुलाक़ात, दी एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुष्कर्म पीड़ितालखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी-अभी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहाँ उन्होंने एसिड अटैक पीडिता का हाल जाना। और डॉक्टरों से पीड़िता के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी ली। इसके पहले सीएम ने ADG को भी इस एसिड अटैक मामले में तलब किया था और पूरी जानकारी ली थी। इसके अतिरिक्त सीएम योगी ने पीड़िता को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद की घोषणा भी की।

पॉवर विंग संस्था की अध्यक्ष सुमन रावत ने बताया कि अपनी आवाज गवां चुकी उक्त महिला पर पहले भी दो बार एसिड अटैक हो चुका है। अभी कुछ समय पूर्व उसे अपने गोमती नगर स्थित आफिस में एक धमकी भरा पत्र मिला था। इसकी जानकारी उसने डीएम व एसएसपी को देने के साथ ही गोमती नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके बाद एसएसपी ने उसे सुरक्षा दिलाने का भी वादा किया था। लेकिन उन्होंने चुनाव के चलते इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस लापर वही के चलते महिला पर फिर से जान लेवा हमला हो गया। ट्रॉमा में दूसरे तल में कक्ष संख्या-ई में भर्ती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

आपको बता दें कि मोहनलालगंज के पास चलती ट्रेन में एक दुष्कर्म पीड़िता को तेजाब पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। घटना के बाद से ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वारदात के बाद से महिला को बोलने में दिक्कत हो रही है। महिला ट्रेन से उतरकर चारबाग जीआरपी स्टेशन पहुंची तब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी हुई। महिला को जीआरपी ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। चारबाग जीआरपी पुलिस ने ऊंचाहार निवासी गुड्डू व भोंदू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिला के पति का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपियों ने ही घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि महिला गोमतीनगर स्थित एक साइबर कैफे में काम करती है।

जीआरपी की दारोगा प्रेमलता दीक्षित के मुताबिक महिला को गुरुवार सुबह उसके पति ने रायबरेली स्टेशन से लखनऊ के लिए गंगा-गोमती एक्सप्रेस में बैठाया था। ट्रेन मोहनलालगंज के पास पहुंची थी, तभी ट्रेन में पहले से मौजूद दो बदमाशों ने एक बोतल निकाली जिसमें ज्वलनशील पदार्थ था, जो संभवत: तेजाब था। एक बदमाश ने महिला को बाल पकड़कर सीट से भिड़ा दिया और दूसरे ने जबरन उसे तेजाब पिला दिया। घटना के बाद दोनों बदमाश भाग निकले।

LIVE TV