दुबई ने भारतीय नर्सों का किया स्वागत, वजह है इतनी बड़ी…
नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना का आंतक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। धीरे -धीरे यह अपना दायरा बढ़ाता ही जा रही है। सभी देेश जैसे भी हो रहा है एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना को हराने और यूएई की मदद करने के लिए भारत से 88 नर्स की एक टीम को भेजा गया है लेकिन एयरपोर्ट पर इन नर्स का भव्य स्वागत किया गया। गुलाब का फूल देकर इन नर्स को दुबई एयरपोर्ट पर अभिवादन किया गया।
नर्सों के इस भव्य स्वागत का वीडियो पीआईबी इन महाराष्ट्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय नर्सों के हाथों में गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया जा रहा है।
As many come back, they go in!
88 Indian nurses have landed in Dubai to help #UAE fight #COVID19
Helping a friend in need is the motto of cooperation between India and UAE – @AmbKapoor
📹- welcome at Dubai#InternationalNursesDay @IndembAbuDhabipic.twitter.com/2MCDkQZuQW
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) May 12, 2020