दुनिया भर में दहशत फैलाने वाले कैंडिडा फंगस ने दी राजधानी में दस्तक, दो लोगों की मौत

रिपोर्टर- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ- दुनिया भर में दहशत फैलाने वाला कैंडिडा फंगस ने राजधानी लखनऊ के KGMU में भी दस्तक दी। जिसके चलते दो लोगों की मौत हुई थी वहीं KGMU प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैंडिडा फंगस से निपटने के लिए USA की कंपनी के साथ MOU साइन किया है जिसके चलते USA की कंपनी KGMU में फैले फंगस से निपटने का काम करेगी।

KGMU के CMS डॉक्टर एस एन शंख्वार ने बताया क्योंकि पहले KGMU में कैंडिडा फंगस के मामले सामने आए थे जिसके बाद उन जगहों पर फ्यूमिगेशन और मौपिंग किया गया। वर्तमान में जितने भी आईसीयू हैं उसमे इस तरह की कोई भी इंफेक्शन अभी नही है साथ ही माइक्रोबाइलोजी डिपार्टमेंट और USA की एक कंपनी जिसका नाम एफडीए सपोर्ट कंपनी है।

उसके साथ MOU किया गया है। ताकि जो भी अत्याधुनिक तकनीक है फंगस से बचने के लिए उस को उपयोग में लाया जाएगा ताकि आने वाले समय में दोबारा से इस तरह का मामला सामने न आए।

सूखे कुएं में गिरने से 35 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत…

साथ ही कहा कि पूरे स्टाफ़ को फंगस से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है किस तरह से स्टाफ़ को मरीज़ के पास जाना है और किस तरह से साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखना है सब बातों को स्टाफ़ को बताया गया है और जो नया स्टाफ़ लगाया जाता है तो उन्हें पहले ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद वे काम पर जाते हैं।

LIVE TV