दुनिया का ऐसा होटल जो हर साल बनता है, फिर बह जाता है नदी में!

दुनिया के अजीबोगरीब होटलों के बारे में तो आपने सुना ही होगा. कोई या अपने भूतहा होने के कारण फेमस है तो कोई अपने बड़े आकार और लंबाई के कारण. लेकिन आज हम आपको ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जो मशहूर है क्योंकि वो हर साल बनाया जाता है और फिर बह जाता है नदी में. हम बात कर रहे हैं स्वीडन के होटल की जिसका नाम है आइस होटल. आपको ये जानकर विश्वास नहीं होगा लेकिन ये हकीकत है. आइए जानते हैं इस अनोखे होटल के बारे में विस्तार से.

ICE HOTEL

स्वीडन के इस आइस होटल को हर साल सर्दियों में बनाया जाता है, लेकिन पांच महीने के बाद यह पिघल जाता है और नदी के पानी में मिल जाता है. इस अनोखे होटल को बनाने की परंपरा साल 1989 से ही चली आ रही है. यह 31वां साल है, जब होटल को बनाया गया है. यह अनोखा होटल टॉर्न नदी के तट पर बना है. इसे बनाने के लिए नदी से करीब 2500 टन बर्फ निकाला जाता है और फिर अक्टूबर महीने से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाता है. इसे बनाने के लिए दुनियाभर से कलाकार आते हैं, जो अपनी कलाकारी दिखाते हैं.

दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का है इस सोने के भंडार के पास बसेरा!

हर साल होटल में पर्यटकों के ठहरने के लिए कई कमरे बनाए जाते हैं. इस बार यहां 35 कमरे बनाए गए हैं. कमरों के अंदर का तापमान करीब माइनस पांच डिग्री सेल्सियस रहता है. बताया जाता है कि हर साल करीब 50 हजार पर्यटक इस होटल में ठहरने के लिए आते हैं. बाहर और अंदर दोनों से खूबसूरत दिखने वाला यह होटल मई महीने तक चलता है. उसके बाद यहां बर्फ पिघलनी शुरू हो जाती है, जिसके बाद से होटल को बंद कर दिया जाता है. इस होटल में एक रात रुकने का किराया 17 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है.

 

LIVE TV