
नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस पर काफी गंभीर टिप्पणी की है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि ‘आखिर ऐसे कोई आदमी कैसे गायब हो सकता है।’
दिल्ली हाईकोर्ट भी स्तब्ध!
यूपी के बदायूं का रहने वाला बायोटेक्नोलाजी का छात्र नजीब (27) 15 अक्तूबर से लापता है। बताया गया कि एक रात पहले एबीवीपी सदस्यों के साथ कथित रूप से जेएनयू परिसर में झगड़ा हुआ था।
पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के लापता छात्र नजीब अहमद को जेएनयू से जामिया मीलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय छोड़ने वाले ऑटो ड्राइवर का पता चल गया है।