
देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सभी एक जुट होकर इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. अब इनकी मेहनत कुछ रंग लाती भी दिख रही है. दिल्ली के कुछ आंकड़े सामने आए हैं जो थोड़ी राहत देते हैं. कहने को तो दिल्ली में अभी भी मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. लेकिन एक्टिव मामलों की संख्या भी कम हो रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ्य होने के आंकड़े में भी तेजी आई है. तो इस तरीके से ये खबर कुछ तो खुश करने वाली है ही.
कोरोना से लड़ कर जीते हैं
जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त होकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14 अप्रैल तक 1.92 प्रतिशत थी. जो 22 अप्रैल को बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई है. वहीं यदि राष्ट्रीय औसत पर नजर डाली जाए तो ये 20 फीसदी है.
एक्टिव मामले भी घटे
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों में भी काफी कमी आई है. 14 अप्रैल तक जहां दिल्ली में एक्टिव मामले 1501 थे वहीं 22 अप्रैल को ये घटकर 1476 रह गए.
वहीं दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राजधानी में 92 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि एक शख्स की आज मौत भी हुई है. दिल्ली में अब कुल आंकड़ा 2248 पहुंच गया है. वहीं, 48 की अब तक कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 113 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. वहीं अब तक कुल 724 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1476 हो गई है.
उधर, दिल्ली सरकार के अस्पताल बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत 57 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. एक महिला 16 अप्रैल की रात में मेडिसिन इमरजेंसी में आई थी जो कि कोरोना संदिग्ध थी. उसको अस्पताल में एडमिट किया गया था. उस महिला की 18 अप्रैल की शाम को मौत हो गई. महिला के संपर्क में आए सभी 57 स्वास्थ्य कर्मियों को बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल ने घर में क्वारंटाइन किया है.
दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दो और इलाके हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बने हैं. कैंपा कोला गली, लाडो सराय और एफ-313 व एफ-274, नियर शिव मंदिर, लाडो सराय को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है.