दिल्ली समेत यूपी में ठंड ने दी दस्तक, इस बार होगी कड़ाके की ठंड

उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में सुबह और शाम के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में राज्य में कड़ाके की ठंड की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो अभी 1-2 डिग्री की तापमान में गिरावट होगी साथ ही एक हफ्ते के बाद ठंड बढ़ जाएगी।

ठंड से कांपी दिल्ली, 118 साल में दिसंबर में दूसरी बार आई ऐसी सर्दी - delhi  second coldest december since 1901 winter temperature weather report imd -  AajTak

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब है और आज एक्यूआई 317 है।

बता दें कि मध्य यूपी में लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, सीतापुर आदि में न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं। उधर, पूर्वांचल में वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया आदि में पारा 15-17 डिग्री तक दर्ज होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 15 नवंबर से जोरदार ठंड पड़ेगी और 10 डिग्री तक तापमान गिर जाएगा। वहीं, मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक, दिल्ली में अगले हफ्ते से सर्दी बढ़ जाएगी। दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी। अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री तक जा सकता है।

LIVE TV