दिल्ली विधानसभा चुनाव: नड्डा और शाह आज करेंगे चुनावी रैलियां, केजरीवाल रोड शो से दिखायेंगे ताकत

दिल्ली विधानसभा चुनाव: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है, कोई भी पार्टी चुनाव प्रचार को लेकर वोटर्स को लुभाने की कोशिश में लगे हैं. दिल्ली में बीजेपी और केजरीवाल सरकार इन दिनों लगातार रैलियां और रोड शो करने में लगे हैं. आज भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार जगहों पर रोड शो करने वाले हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

केजरीवाल आज करेंगे रोड शो-

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आज अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चार जगहों पर रोड शो करेंगे, रिपोर्ट के अनुसार आज अरविंद केजरीवाल राजिंदर नगर, हरि नगर, शकूर बस्ती और मोती नगर में रोड शो करने वाले हैं।

इसके विपक्ष में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज दिल्ली में तीन रैलियां करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक आज राजपुरा कॉर्नर पालम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोड शो करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज राजधानी में तीन रैलियां करने वाले हैं।

टिहरी झील मे वोट संचालन समिति के लोगो का 9 माह से भुगतान न होने से वोट सेवा बन्द कर दी गई

जिताऊ उम्मीदवारों पर है बीजेपी का दांव-

आपको बता दें कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपने जिताऊ उम्मीदवारों पर विश्वास जताया है. साथ ही चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने वरिष्ट नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत गुजरात और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने राजधानी दिल्ली में अपना डेरा जमा रखा है. ख़ास बात ये है कि ये सभी नेता अपने प्रभुत्व वाले इलाकों में चुनावी प्रचार में लगे हैं. आं आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने भी चुनावी प्रचार की कमान संभाल ली है.

LIVE TV