दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस 18 और बीजेपी कल जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची, जानिए कैसा रहेगा बँटवारा

दिल्ली में आगामी विधानसभा के लिए सबी पार्टियाँ जी तोड़ तैयारी में जुटी हैं. विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. जहाँ एक तरफ आप पार्टी ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीँ बीजेपी भी जल्द इसे लेकर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव

कल किया जायेगा 25 उम्मीदवारों का ऐलान-

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी जल्द ही अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने जा रही है. इसके लिए प्रदेश स्तर पर सूची तैयार कर ली गयी है. लेकिन इस पर अंतिम निर्णय बीजेपी की केन्द्रीय कमेटी ही करेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार कल यानि 16 जनवरी को बीजेपी अपने 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने वाली है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। प्रदेश स्तर पर सूची तैयार कर ली गई है। इस पर अंतिम निर्णय भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार 16 जनवरी को लगभग 25 प्रत्याशियों के नामों का एलान भाजपा कर सकती है।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए ‘आप’ की लिस्ट जारी, नई दिल्ली से मैदान में हैं केजरीवाल

मैराथन बैठक में 70 उम्मीदवारों की सूची तैयार-

पार्टी की मानें तो बीजेपी की मैराथन बैठक में सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गयी है. लेकिन अभी इस पर आखिरी फैसला केन्द्रीय कमेटी करेगी. 16 जनवरी को होने वाली केन्द्रीय समिति की बैठक जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर शामिल होंगे, इस बैठक में सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है.
LIVE TV