दिल्ली में रविवार को होगी एलजीबीटीक्यू पर मीडिया कार्यशाला, उठ सकते हैं कई अहम मुद्दे

नई दिल्ली। एलजीबीटीक्यू और एसएचएसआर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रविवार को यहां एक मीडिया कार्यशाला आयोजित किया गया है। कार्यशाला का उद्देश्य एलजीबीटीक्यू (लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल, ट्रांससेक्सुअल आदि) और एसएचएसआर (सेक्सुअल हेल्थ एंड सेक्सुअल राइट्स) मुद्दों पर संवेदनशील और उचित रिपोर्टिग को प्रोत्साहित करना है।

लव मैटर्स इंडिया और केशव सूरी फाउंडेशन की साझेदारी में ‘प्रेस फॉर चेंज’ परियोजना के तहत इस मीडिया कार्यशाला में स्वस्थ लोकतंत्र के एक स्तंभ के रूप में मीडिया की महत्ता को पहचानना और धारा 377 के खिलाफ जन माहौल बनाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की जाएगी।

कार्यशाला का आयोजन ऋचा वशिष्ठ की ओर से किया जाएगा, जो एलजीबीटीक्यू और एसआरएचआर मुद्दों के लिए अनुभवी प्रशिक्षक हैं। वह लिंग, सेक्स और लैंगिकता पर इस परियोजना की विभिन्न चुनौतियों को कार्यशाला में मौजूद भागीदारों के सामने स्पष्ट करेंगी।

वशिष्ठ का मानना है कि लिंग और सेक्स संबंधी मुद्दों पर इन विशेष समुदायों को काफी कुछ झेलना पड़ता है। इसलिए पत्रकारों को इस मुद्दे की तथ्यपरक रिपोर्टिग करनी चाहिए, ताकि इस मुद्दे पर किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

छत्तीसगढ़ पर राहुल का दिलचस्प ट्वीट दे रहा होने वाले CM का संकेत…

लव मैटर्स इंडिया की कंट्री हेड, विथिका यादव ने कहा, “हम इस सफर को शुरू करने और सभी पत्रकारों से मिलने की संभावना से बेहद उत्साहित हैं। मीडिया ने इस मुद्दे पर हमेशा प्रमुख भूमिका निभाई है। अब धारा 377 के हटने के बाद प्रेस की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। हम मीडिया के साथ लंबे समय तक काम कर इस दिशा में बदलाव लाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।”

जैतापुर परमाणु सयंत्र में कार्य जल्द शुरू होगा : सुषमा

केशव सूरी फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष केशव सूरी ने कहा, “हमारा लक्ष्य एलजीबीटी क्यूआईए समुदाय को गले लगाना, उन्हें सशक्त बनाना और उन्हें मुख्य धारा में शामिल करना है। मुझे विश्वास है कि यह परियोजना और कार्यशाला इस लक्ष्य की प्राप्ति में योगदान देने में सफल रहेगी।”

LIVE TV