दिल्ली में रद्द हुआ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, अब 23 दिसंबर को है धरना देने की तैयारी

दिल्ली में आज नागरिकता कानून के विरोध में कांग्रेस के होने वाले विरोध को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा और माहौल को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने कांग्रेस को धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी. जिसके चलते कांग्रेस को अपना धरना रद्द करना पड़ा. सूत्रों की माने तो अब कांग्रेस सोमवार को दिल्ली के राजघाट पर प्रदर्शन के लिए जमा होगी.

रद्द हुआ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

रद्द हुआ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन-

आपको बता दें कि आज यानि रविवार को दिल्ली के राजघाट में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन होना था, जिसमें सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज राजघाट पर जमा होने वाले थे. लेकिन दिल्ली पुलिस से धरने की इजाजत न मिलने से कांग्रेस को ये प्रदर्शन रद्द करना पड़ा.

बीते दिनों दिल्ली के जामिया मिलिया सहित कई जगहों पर हुए उग्र प्रदर्शन और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने इस धरने की इजाजत नहीं दी है. आपको बता दें कि जामिया में हुए हिंसक विरोध को लेकर बीते दिन कांग्रेस की सोनिया गांधी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने पहुंची थी. इसमें उनके साथ अन्य  12 दलों के नेता भी शामिल रहे.

देश भर में फिर भड़की नागरिकता कानून के विरोध की आग, यूपी के कानपुर में पुलिस चौकी में लगाई आग

राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन-

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार जनता की आवाज दबा रही है. नागरिकता कानून के विरोध के चलते उत्तर पूर्व और असम में भारी तनाव के हालात पैदा हो गए हैं.

LIVE TV