देश भर में फिर भड़की नागरिकता कानून के विरोध की आग, यूपी के कानपुर में पुलिस चौकी में लगाई आग

बीते शनिवार को देश में नागरिकता कानून की आग एक बार फिर भड़की. यूपी के कानपुर में उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया. बिहार में भी राजद पार्टी द्वारा बुलाये गए बिहार बंद में भी हिंसा और आगजनी की ख़बरें आयीं. जिसके चलते यातायात भी बाधित रहा. देश में अधिकतर जगहों से हिंसा की ख़बरें आयीं हैं.

नागरिकता कानून के विरोध की आग

हिंसा में अभी तक 16 ने गंवाई जान-

यूपी में बीते शनिवार को भी कई जगहों से हिंसा की ख़बरें मिलीं. आपको बता दें शनिवार को राजद द्वारा बिहार में बुलाये गए बंद के दौरान तोड़फोड़ और आगजनी की ख़बरें आयीं. बीते गुरूवार से अभी तक 16 लोगों के करीब लोग मारे जा चुके हैं. यूपी में हुई हिंसा की घटनाओं में अभी तक 263 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 को गोलियां लगीं हैं.

कानपुर में पुलिस चौकी में लगाई आग-

बीते शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने यूपी के कानपुर में यतीमखाना पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान जबरदस्त पथराव भी हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले का प्रयोग किया.

पीएम ने अभी से 2024 के लिए कसी कमर, मंत्रियों को दी यह नसीहत

यूपी के रामपुर से भी हिंसा की ख़बरें आयीं. जामा मस्जिद के पास प्रदर्शन करते हुए पुलिस ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार कर लिया. और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.

LIVE TV