हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट,  खुफिया जानकारी के बाद हुई सतर्क

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भड़की हिंसा के बाद बुधवार का दिन राहत भरा रहा. बुधवार को कहीं से भी हिंसक झड़पों की कोई सूचना नहीं आई. संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती और लगातार हो रहे फ्लैग मार्च ने दिल्ली में एक बार फिर शांति स्थापित कर दी है. लेकिन अब दिल्ली पुलिस को एक नई जानकारी मिली है.

दिल्ली पुलिस

पुलिस को पता चला है कि रविवार को शाहीन बाग में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो सकते हैं. सूचना के मुताबिक वहां लोगों के पास हथियार भी हो सकते हैं. इस सूचना के हाथ लगते ही शाहीन बाग को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने सुरक्षा को लेकर की मीटिंग भी की है.

पुलवामा में आतंकियों के सात ठिकानों पर दबिश, एनआईए के छापे में हिरासत में एक संदिग्ध

मौजपुर, जाफराबाद, भजनपुरा और सीलमपुर में हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब शाहीन बाग के लिए अलर्ट हो गई है. दरअसल, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि रविवार को शाहीन बाग इलाके के पास भारी तादाद में लोग जमा होने वाले हैं. इसी बात को लेकर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने देर रात शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ मीटिंग की है. यह मीटिंग करीब आधे घंटे तक चली है. हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से एक बार फिर शाहीन बाग के रास्ते को खाली करने की गुजारिश की है.

 

 

LIVE TV