दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश शुरु, मौसम विभाग ने यूपी और हरियाणा के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होगी। वहीं समाचार एजेंसी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इसी कड़ी में दिल्ली के कुछ इलाकों में शीत लहर के साथ ही हल्की बारिश देखने को मिल रही है।

न ही सिर्फ दिल्ली बल्कि मौसम विभाग ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश आशंका जताई है। आपको बता दें कि हरियाणा के झज्जर, रोहतक, जींद, पानीपत, करनाल और उत्तर प्रदेश के शामली, देवबंद और सहारनपुर में बारिश के आसार हैं।

यदि बात करें मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव की तो उनके मुताबिक आज यानी शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। वहीं बारिश के कारण 2 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक लोगों को सर्द हवाओं से राहत मिल सकती है। साथ ही बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 3 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है।

LIVE TV