दिल्ली के आईटी आयुक्त के खिलाफ सीबीआई में मामला दर्ज

दिल्ली केनई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के आयकर (अपीलीय) आयुक्त, उनकी पत्नी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अवैध तरीके से 4.28 करोड़ रुपये अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आईटी आयुक्त 1988 बैच के अधिकारी हरिबंश चौधरी, उनकी पत्नी अनुपमा चौधरी और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर. के. गौर ने बताया, “आईटी अधिकारी पर अपने नाम से और अपने परिवार वालों के नाम से चल और अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो उनकी आय से कहीं अधिक है।”

अधिकारी ने बताया कि आईटी आयुक्त पर विभिन्न पदों पर रहते हुए यह संपत्ति अर्जित की है।

सीबीआई की एक टीम ने सोमवार को चेन्नई, सूरत, सहरसा (बिहार) और दिल्ली में आईटी आयुक्त के 12 विभिन्न ठिकानों की तलाशी भी ली और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज तथा उनकी पत्नी और बेटे के स्वामित्व वाली कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए।

LIVE TV