दिल्ली की स्पेशल सेल के हाथ लगे 5 खालिस्तानी आतंकी, गिरफ्तार कर पूछताछ जारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बहुत बड़ी कामियाबी लगी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर इलाके में एनकाउंटर के दौरान 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार 5 आतंकियों में से 2 पंजाब व 3 जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे हैं। वहीं इन सभी आतंकवादियों के इस्लामिक और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े होने का आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि इन घातक आतंकियों को लेकर काफी समय से खोज की जा रही थी जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए 2 आतंकी पंजाब से हैं जो तरनतारन में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या में शामिल थे। शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह ने पंजाब से आतंक को मिटाने के लिए काफी लड़ाई लड़ी। जो की कुछ दिनों पहले इन आतंकियों की गोली का निशाना बन गए। अतरिक्त जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा इन आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने सूत्रों के हवाले से इन आतंकियों की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 3 आतंकी अयूब पठान, शब्बीर और रियाज को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान इन आतंकियों का इस्तेमाल खुफिया एजेंसी व भारत में आतंकवाद और ड्रग की तस्करी के लिए करता था।

LIVE TV