दिल्ली की गर्मी में तप रहे लोगों के लिए राहत की खबर, अगले 2 घंटे के भीतर हो सकती है तेज बारिश

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों और हरियाणा के कई जिलों में अगले 2 घंटे के भीतर तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान हवा की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा है कि दिल्ली और एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में अगले दो घंटे के भीतर बारिश का अनुमान है। इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, शामली, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर समेत कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के आधार पर अगर बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम ठंडा हो सकता है। लेकिन हल्की बारिश से उमस भी बढ़ सकती है। फिलहाल लोगों को बारिश का इंतजार है। दिल्ली एनसीआर के लोग जहां एक ओर बारिश का लुत्फ उठाना चाहते हैं, वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश में कोरोना महामारी को देखते हुए पानी से खेलना सही नहीं होगा। हालांकि किसान इस खबर को सुनकर खुश जरूर होंगे कि अगर ठीक बारिश हो गई तो वह अपने खेत की जुताई शुरू कर सकते हैं।

LIVE TV