दिल्लीवासियों ने 18 दिन में खो दिए अपने 3 मुख्यमंत्री, दो महिला मुख्यमंत्री थीं शामिल…

पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पहली महिला सीएम रहीं सुषमा स्वराज (67) का मंगलवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रात नौ बजे उन्हें अचेतावस्था में एम्स लाया गया था, जहां पांच डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

दिल्लीवासियों ने

उनके निधन के साथ ही दिल्लीवालों को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने न सिर्फ 10 महीने के अंदर अपने तीन मुख्यमंत्री खो दिए बल्कि बीते 18 दिन के भीतर अपनी दो महिला मुख्यमंत्रियों को खो दिया। एक थीं दिल्ली पहली मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज और दूसरी थीं दिल्ली की सबसे सफलतम और तीन बार की सीएम शीला दीक्षित। तीसरे मुख्यमंत्री थे मदन लाल खुराना।

सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दोनों ही मुख्यमंत्री दिल्लीवालों के बीच ही नहीं देशभर में काफी लोकप्रिय रहीं। जब शीला दीक्षित का निधन हुआ था सुषमा स्वराज ने लिखा था, ‘शीला दीक्षित के अचानक निधन के बारे में जानकर दुखी हूं। हम राजनीति में विरोधी थे, लेकिन निजी जीवन में दोस्त थे। वह एक बेहतरीन इंसान थीं।’

वहीं दिल्ली के तीसरे सीएम की बात करें तो वो हैं मदन लाल खुराना। 1993-96 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे मदन लाल खुराना का निधन भी पिछले साल अक्तूबर में हुआ था। यह तीनों ही दिल्लीवालों के बीच लोकप्रिय रहे हैं।

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे पीएम मोदी

अजब संयोग
जिस तरह शीला दीक्षित के निधन की खबर लोगों को अचानक से लगी थी, ठीक वैसे ही सुषमा स्वराज के देहांत की खबर भी अचानक ही सामने आई। यह दोनों ही अपनी मौत से कुछ दिन पहले तक राजनीति में सक्रिय रहीं।

अपने निधन के दिन सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बधाई देते हुए ट्वीट किया था। वहीं शीला दीक्षि का निधन जिस दिन हुआ उस दिन वह प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में हुए गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने वाली थीं और उन्होंने इसकी जानकारी भी सार्वजनिक की थी। लेकिन ऐसा न हो सका।

ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी देर रात भीषण आग, लगभग 1 करोड़ से ज्यादा का माल हुआ जलकर खाक 

यही नहीं सुषमा स्वराज ने हरीश साल्वे को घर बुलाया था क्योंकि वह कुलभूषण मामले में उन्हें एक रुपया की फीस अदा करना चाहती थीं। साल्वे ने एक रुपये की फीस पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण का केस लड़ा था। शीला और सुषमा दोनों ही व्यक्तिगत जीवन में दोस्त थे।

LIVE TV