दिलीप साहब को याद कर छलके धर्मेंद्र के आंसू, बोले- वो मेरी जान थे

बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक धर्मेंद्र अभी भी दिलीप कुमार के निधन के सदमे से उबरे नहीं है। वो हर पल अपने चहेते एक्टर को याद कर रहे हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर पहुंचे, जहां दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। इसी दौरान धर्मेंद्र उन्हें याद कर रोने लगे। सोशल मीडिया पर यह इमोशनल वीडियो खूब वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र के साथ-साथ इस दौरान वहां मौजूद जज और कंटेस्टेंट भी इमोशनल दिखे। सोनी टीवी के इंस्टाग्राम से शो के आगामी एपिसोड के वीडियो को शेयर किया गया है।

दिलीप कुमार को याद कर धर्मेंद्र ने इस दौरान कहा कि, “अभी हम सदमें से उबरे नहीं हैं। मैं तो नहीं उबरा हूं। वो मेरी जान थे। मैंने अपनी जिंदगी की पहली फिल्म इन्हीं की देखी थी। इनको देखकर लगा कि कितना प्यारा है। मुझे लगा मैं भी इंडस्ट्री में जाऊं और लोगों से मुझे भी ऐसे ही प्यार मिले। इंडस्ट्री में जाते ही इनसे मुलाकात भी हो गई और मुझे बेपनाह प्यार भी मिलने लगा। दिलीप साहब जितने बड़े फनकार थे उससे बड़े वो अजीम इंसान थे। इंडस्ट्री में बड़े-बड़े आर्टिस्ट हैं, लेकिन मुझे दिलीप साहब से बढ़कर कुछ नजर नहीं आता।”

LIVE TV