दहेज की माँग पूरी ना होने पर दूल्हे के घरवालों ने फोन कर बारात न लाने की दी धमकी !

रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी

एटा : जनपद में दहेज की खातिर एक बार फिर दुल्हन की खुशियां बर्बाद हो गयी | दहेज की मांग पूरी ना होने पर दूल्हे के घरवालों ने फोन कर बारात न लाने की धमकी दी है | दहेज लोभी दानवों के चक्कर में और दहेज जैसी सामाजिक बुराई के चलते दुल्हन और उसके परिजन पूरी तरह टूट चुके हैं |

जिस घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी | अब उस घर में शादी की खुशियां उड़ गयी हैं | दुल्हन के परिजनों ने आरोपी दूल्हा सहित 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है | अब पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है |

दरअसल, ये पूरा मामला देहात कोतवाली के नगला पुढ़िहार का है | जहां दुल्हन बबिता की शादी थाना अवागढ़ के गाँव कुशवा निवासी लड़के तनिष्क से तय हुई थी और आज (10 जुलाई) उसकी शादी थी |

शादी को लेकर बबिता और उसके भाईयों ने पूरी तैयारियां कर ली थी | पीड़ित दुल्हन के भाईयों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन बेचकर बहन की शादी के लिए 15 लाख रुपये खर्च कर रहे थे और 15 लाख रुपये इन दहेज दानवों ने पहले ही ले लिए |

लेकिन इनकी दहेज रूपी भूख फिर भी नहीं भरी और 5 लाख रुपये की और माँग कर डाली | जिससे दुल्हन पक्ष परेशान हो गया | वहीं दुल्हन की हल्दी आदि की रस्में भी पूरी हो चुकी थी लेकिन दो दिन पूर्व दुल्हन के घर पर लड़के वालों की तरफ से फोन आया कि उन्हें दहेज में 5 लाख रुपये और चाहिए |

अतिरिक्त दहेज की फरमाईश से दुल्हन के घर वाले हैरान रह गये और आनन-फानन दूल्हे के घर पहुंचे और हाथ जोड़कर प्रार्थना की | साथ ही मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी |

 

नॉएडा में ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत बिना कागज़ों के पकड़े गए 60 विदेशी नागरिक, मिले कई अवैध सामान!

 

वधू पक्ष की ओर से इतनी रकम न जुटा पाने की गुजारिश किए जाने के बाद वर पक्ष की ओर से 5 लाख रुपये न मिलने पर बारात न लाने का ऐलान कर दिया गया |

अपनी बहन की शादी टूटने के बाद दुल्हन के भाई ने दूल्हे और उसकी माँ समेत चार लोंगों के खिलाफ कोतवाली देहात में मामला दर्ज करा दिया है |

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पूरे घटना के बाद शादी वाले घर में जहां शादी की तैयारियां और खुशियों का दौर चल रहा था | मानों वो सारी खुशियां बर्बाद हो चुकी थी |

वही अब पुलिस अधिकारी आरोपी दूल्हा पक्ष पर एफआईआर दर्ज कराकर दूल्हा पक्ष पर कार्यवाही की बात कहते नजर आ रहे हैं |

 

LIVE TV