दस दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों हालत बिगड़ी, जानें क्या है मामला

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर-यूपी के सीतापुर में आवासीय भूमि दिलाये जाने की मांग को लेकर दस दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों में दो ग्रामीणों की हालत बिगड़ गयी । जिन्हें आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि घाघरा नदी की कटान में सैकड़ो ग्रामीणों के मकान नदी में समा गए थे जिसमें करीब 250 परिवार परिवार पिछले कई महीनों से सड़कों पर गुजर बसर कर हैं। आवासीय भूमि व आवास दिलाये जाने की मांग को लेकर आधा सैकड़ा परिवार कड़ाके की ठंड में विकास भवन के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

लेकिन प्रशासन उनकी सुध नही ले रहा है। इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे कई ग्रामीणों की हालत खराब हो गयी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी परिवार कटान पीड़ित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे है। यह सभी लोग लहरपुर तहसील इलाके के रहने वाले हैं।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सदर अमित भट्ट का कहना है कि यह पूरा प्रकरण संज्ञान में है मेरे द्वारा और एडीएम के द्वारा कई बार इन लोगो से मुलाकात की गई है। प्रकरण लहरपुर तहसील से सम्बंधित है। उन लोगो का कहना है कि 250 परिवार चिन्हित किये जाने थे ।

अलीगढ़ में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, इंटरने सेवाएं बंद

लेकिन 80 परिवारों को जमीन आवास के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। दोनो तरफ से सहयोग अपेक्षित है जो कटान पीड़ित आंदोलन कर रहे हैं उनको भी थोड़ा सहयोग करना चाहिए। और प्रस्ताव शीघ्र ही तैयार कराने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है। चिन्हांकन कराया जा रहा है कैम्प के माध्यम से जिसमे इनका सहयोग अपेक्षित है।

LIVE TV