दस्तावेज सत्यापन में देरी से नाराज UPSSSC अभ्यर्थियों ने किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के अभ्यर्थियों ने बुधवार को हजरतगंज स्थित पिकअप भवन के बाहर आयोग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है। अभ्यर्थी परिणाम घोषित होने के बाद दस्तावेजों के सत्यापन में हो रही देरी को लेकर नाराज हैं। अभ्यर्थी यहां अनिश्चितकालीन धरना देने बैठे थे लेकिन पुलिस ने आकर उन्हें वहां से हटा दिया है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि यूपीएसएसएससी वीडीओ और बीडीओ के परिणाम आ चुके हैं। लेकिन अभी तक दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हुआ है। चार बार नोटिस आ चुका है, लेकिन हर बार तारीख आगे खिसका देते हैं।

उनका कहना है कि अगर इसी तरह समय आगे बढ़ाते रहे तो क्या नियुक्ति 2021 में देंगे। हालांकि, पिकअप भवन में मौजूद सचिव आशुतोष अग्निहोत्री से मिलकर अभ्यर्थियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है।

हिंसा का तीसरा दिन! जिलाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक ने निकाला पैदल मार्च

सचिव ने उन्हें आश्वासन भी दिया पर अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जिस तरह परिणाम घोषित करवाने के लिए आंदोलन किया था, वैसा ही आंदोलन दोबारा किया जाएगा।

LIVE TV