
रिपोर्ट – कुमार रहमान
बरेली : देखा जाये तो इन दिनों खाकी भी सुरक्षित नहीं है | ताज़ा मामला कैंट थाना क्षेत्र की वृंदावन कालोनी का है| यहां पर दबंगों ने पीएसी के जवान के घर वालों से जमकर मारपीट की | और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की |
शिकायत के बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं कर रही है | न्याय न मिलता देख पीएसी के जवान ने बरेली से परिवार सहित पलायन करने की बात कही है |
सिपाही विपिन तिवारी पीएसी की 8वीं बटालियन में तैनात है | बीती 26 अप्रैल को उनकी बेटी दवा लेने के लिए बाजार गई थी | तभी पड़ोसी विक्की ने उस पर अश्लील कमेंट कर दिया |
उसके बाद अगले दिन कोचिंग जाते समय विक्की से पीड़िता के भाई ने विरोध जताया तो विक्की ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी |
फानी तूफ़ान का असर : आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चे आये चपेट में , 1 की मौत !
इतना ही नहीं वो अन्य हथियार बन्द बदमाशों को साथ लेकर पीएसी के जवान के घर में घुस गया और लाठी डंडे से वार कर परिवार को अधमरा कर दिया |
विरोध करने पर दबंगों ने पीएसी के जवान की पत्नी के कपड़े तक फाड़ दिए | इसके बाद पीड़ित परिवार ने उसे फ़ोन करके घटना की जानकारी दी |
घर पहुंचे सिपाही ने जब पुलिस में इनकी शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी पक्ष पर कोई कार्यवाई नहीं की | एसएसपी का कहना है कि पीएसी के जवान और कर्मचारी के बीच विवाद हुआ था | मुकदमा लिखकर जांच कराई जा रही है | फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है |