दबंगों के हौसले बुलंद, मामूली विवाद में युवक को जीप से कुचला

योगी सरकार लाख दावे कर ले लेकिन यूपी में दबंगो के हौसले लगातार बुलंद है। ताजा मामला संत कबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र कुरथिया का है। जहां बाच चौराहे पर आधा दर्जन मनबढ़ों ने जितवापुर के जगदीश पुत्र सजनलाल को पहले मारापीटा फिर उसके बाद जबंगो ने उनपर हंटर जीप चढ़ाकर कुचल डाला । इतना ही नही जगदीश को बचाने आए गांव के अनिल पर भी जीप चढ़ा दी। जिससे उनका भी पैर टूट और वो घंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों में दबंगो का खौफ इतना था कि दोनों वहां घंटे पड़े रहे लेकिन कोई उन्हें उठाने नहीं आया । बाद में गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना से आक्रो‍शित ग्रामीणों ने कांटे चौकी पहुंच कर जमकर हंगामा किया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि दो मनबढ़ भाइयों का पिता चौकी का दलाल है। यही कारण है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हांलाकि गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने विकास चौधरी, आलोक चौधरी और सद्दाम हुसैन को नामजद करते हुए आठ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LIVE TV