दबंगई! सीओ कार्यालय के बाहर एक युवक की बेरहमी से पिटाई

रिपोर्ट :- विकास सौलोमन

कानपुर – कानपुर में इन दिनों खाकी के ऊपर दबंगो की दबंगई कुछ ज्यादा ही हावी है, जिसका नजारा भी सामने है। जिसमे हाल फिलहाल अभी चौबीस घण्टे भी पूरे नही हुए थे कि लगातार दूसरी जगह खुलेआम लोग मारपीट करते देखे गए।

यह नजारा कानपुर के स्वरूप नगर थानाक्षेत्र का है, जहां बगल में बने सीओ स्वरूप नगर के ऑफिस के बाहर का दृश्य बड़ा ही चौकाने वाला था, क्योंकि यहां पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कुछ दबंग लोग एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। नजारा कुछ ऐसा था कि एक छोड़ता था तो दूसरा पिटाई करने पर उतारू हो जाता था।

मानो इन्हें किसी का डर ही न हो, यहां तक कि इन दबंगो को यह भी मालूम था कि वह थाना स्वरूप नगर ऑफिस के बाहर किसी की पिटाई कर रहें हैं। तभी कुछ देर बाद आये पुलिस कर्मचारियों ने दबंगो की पिटाई से इस शख्स को बचाया तो मालूम हुआ कि पिटाई का शिकार हुआ व्यक्ति पोस्टमार्टम में शव लाने ले जाने का काम करता है, इसलिए उसने शराब पी रखी थी।

भाजपा विधायक ने उठाया यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल, जानें पूरा मामला

तभी इन दबंगो ने गाली गलौज करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया, बस इतना सुनते ही स्वरूप नगर थाने के इन सिपाहियों ने भी नीम चढ़ा करेला वाली कहावत दोहरा दी, जिसमें दबंगो से कुछ न कहकर उल्टा पिटाई का शिकार हुए इस व्यक्ति को बैठाकर थाने ले गयी।

LIVE TV