नींद न आने की बीमारी के हैं शिकार तो फौरन मिलें डेंटिस्ट से, जानें क्यों

दंत रोग विशेषज्ञ

क्या आप अपनी पत्नी के खर्राटे से हर रात परेशान रहते हैं? अमेरिकी शोधकर्ताओं के एक दल के मुताबिक ऐसे मामलों में फिजीशियन को दिखाने की बजाए दंत रोग विशेषज्ञ को दिखाना ज्यादा ठीक रहेगा। दंत रोग विशेषज्ञ खर्राटे के कारणों जो कि आमतौर पर जीभ की बीमारी और टॉसिल से जुड़े होते हैं, उसका बेहतर तरीके से पता लगाकर इलाज कर सकते हैं।

 प्रमुख शोधकर्ता अमेरिका के बफेलो विश्वविद्यालय के थिकरित अल जेवैर का कहना है, “दंत रोग विशेषज्ञ स्लीप एनिपिया का बेहतर इलाज कर सकते हैं, क्योंकि इस ऊपरी वायुगमन मार्ग में अवरोध के कारण पैदा होता है, जिसकी जांच और इलाज से ही समस्या को दूर किया जा सकता है।”

यह भी पढ़ें : पेट की गुड-गुड से लेकर कैंसर तक दूर करता है गुड़

अल जेवैर ने सऊदी मेडिकल जर्नल में प्रकाशित इस शोध में लिखा है कि सामान्य चिकित्सकों के मुकाबले दंत रोग विशेषज्ञ मरीज के मुंह के अंदर बेहतर तरीके से देख सकते हैं, इसलिए वे रोग के कारणों की पहचान बेहतर ढंग से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अगर हैं पीने के शौकीन तो इन चीज़ो को करें शामिल, रहेंगे फिट

कई वयस्कों को स्लीप एनिपिया की बीमारी होती है, लेकिन कई मामलों में निदान नहीं हो पाता। इस विकार के कारण हृदय संबंधी परेशानी, मधुमेह, निराशा, याददाश्त खोने के अलावा कई अन्य रोग भी हो सकते हैं।

LIVE TV