तो इस वजह से कभी ज़हर खाने की कोशिश की थी सपना चौधरी ने…

सपना चौधरी का नाम आज बुलंद‍ियों पर है. डांसिंग क्वीन के ख‍िताब के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. अब सपना बीजेपी की सदस्यता लेने के साथ राजनीत‍ि में कदम रख चुकी हैं. सपना चौधरी का सफर भले की शोहरत से भरा नजर आता है. लेकिन इस सफलता को पाने के पीछे सपना की द‍िन-रात की मेहनत शामिल है. इस सफलता के साथ कई कंट्रोवर्सी भी जुड़ी हैं.

sapna chaudhary

साल 2016 में सपना चौधरी उस समय लाइमलाइट में आईं जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने रागिनी ‘बिगड़ग्या’ गाईं थीं. इसमें दलित समाज के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इस वजह से दलित समाज के लोग भड़क उठे और उन्होंने सपना के खिलाफ एफआईएआर दर्ज करवा दी.

खतौली में दो तेज रफ्तार कारों की आपस में भिड़ंत, महिलाओं और बच्चों समेत नौ घायल

यह बात इतनी बढ़ गई कि सपना के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू हो गया . लोग सपना को मैसेज भेजकर परेशान करने लगे. इन सब बातों से परेशान होकर सपना ने जहर खा लिया था. हालांकि इलाज के बाद सपना सकुशल अपने घर वापस आ गईं.

बिग बॉस के घर में भी सपना चौधरी का नाम विवादों से जुड़ा रहा. वहां मौजूद कई लोगों से सपना की लड़ाई हुई थी. अर्शी खान पर हमला करने के लिए तो सपना ने अपनी चप्पल तक निकाल ली थी.

बिहार के बेगूसराय में आयोजित सपना के एक डांस प्रोग्राम के दौरान लोगों ने जमकर बवाल किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

जून 2017 में सोशल मीडिया पर सपना की 4-5 ऐसी तस्वीरें वायरल हुई, जिन्हें देखकर लग रहा था कि सपना एक होटल के कमरे में पुलिस के साथ मौजूद है.

इन तस्वीरों को देखकर खबरें आई कि पुलिस रेड में सपना चौधरी को पकड़ा गया है. हालांकि जल्द ही इन तस्वीरों का सच सबके सामने आ गया.  जांच में पता चला है कि ये तस्वीरें हरियाणा में सपना चौधरी के एक शो की है.

बिग बॉस के घर में सपना चौधरी ने जब प्रियांक के कहने पर अर्शी खान के ‘गोआ पुणे’ स्कैंडल के बारे में विवाद बात कही तो अर्शी को बहुत बुरी लगा और अर्शी के प्रचारक ने सपना पर एफआईआर दर्ज करवा दी.

 

LIVE TV