मादक पदार्थ तस्करी मामले में एसआईटी ने की रवि तेजा से पूछताछ

तेलुगू अभिनेताहैदराबाद | हैदराबाद मादक पदार्थ तस्करी रैकेट मामले में तेलुगू अभिनेता रवि तेजा शुक्रवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। अभिनेता तेलंगाना के निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के कार्यालय आबकारी भवन सुबह 10 बजे के आसपास पहुंचे।

एसआईटी अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम ने जुलाई में बेपर्दा हुए इस रैकेट के संबंध में अभिनेता से पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : ब्रिटनी स्पीयर्स ने शेयर किया फिटनेस वीडियो

पिछले दो हफ्तों से कलाकारों की भूमिका को लेकर गर्माए इस मामले में रवि तेजा से गिरफ्तार आरोपी से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ होगी।

अभिनेता से यह भी पूछा जाएगा कि कहीं वे मादक पदार्थ सेवन के लती तो नहीं हैं।

इस मामले में गिरफ्तार दो मुख्य आरोपियों कैल्विन मसक्रेन्हास और जीशान अली के कॉल डाटा में रवि तेजा का नंबर मिलने पर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया।

यह भी पढ़ें : साहो में नहीं नजर आएगी प्रभास और अनुष्का की रोमांटिक जोड़ी

रवि की मां ने पिछले हफ्ते इन आरोपों का खंडन किया कि वह मादक पदार्थो का सेवन करते हैं।

वह टॉलीवुड के नौवें फिल्मी हस्ती हैं, जिनसे पूछताछ हो रही है। पिछले दो दिनों में एसआईटी ने अभिनेत्रियों चार्मी कौर और मुमैत खान से पूछताछ की है।

LIVE TV