ब्रिटनी स्पीयर्स ने शेयर किया फिटनेस वीडियो

ब्रिटनी स्पीयर्सलॉस एंजेलिस : हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और डांसर ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर अपने वीडियो की वजह सुर्खियों में हैं. ब्रिटनी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

वीडियो में ब्रिटनी एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी टोंड और फिट बॉडी बहुत ही शानदार लग रही है. वीडियो में उनके एब्स दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो में ब्रिटनी आर्म्स एक्सरसाइज कर रही हैं. साथ ही वह योगा के मूव्स और अपनी जिमनास्टिक स्किल्स दिखा रही हैं.

ब्रिटनी कई हफ्तों से वर्क आउट के वीडियो और तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : साहो में नहीं नजर आएगी प्रभास और अनुष्का की रोमांटिक जोड़ी

ब्रिटनी स्पीयर्स का वीडियो

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों बेटों की परवरिश करना मुश्किल है. लेकिन अपने बच्चों को बड़े होते देखना किसी तोहफे से कम नहीं है. वह खुद को बहुत लकी समझती हैं. क्योंकि वह लाइफ के सारे एडवेंचर अपने बच्चों के एक्सपीरियंस कर रही हैं. ब्रिटनी के लिए पर्सनल लाइफ और काम को साथ लेकर चलना बहुत मेहनत भरा है. दोनों के बीच बैलेंस बनाना किसी चैलेंज से कम नहीं है. वह हमेशा ऐसे प्लान्स बनाती हैं, जो फैमिली और काम के बीच न आएं.

35 साल की ब्रिटनी दो बच्चों की माँ हैं. वह अपने बेटों की देखभाल अकेले ही करती हैं. वह सिंगल मदर हैं.

यह भी पढ़ें : बियोंसे ने बच्चियों के लिए रखी 6 नैनी, हर साल देंगी इतना मेहनताना

बीते दिनों ब्रिटनी डांसर ब्रिटनी एक कॉन्सर्ट के लिए इजरायल के जेरुसलम गई थीं. इन कॉन्सर्ट के दौरान ब्रिटनी एक मुसीबत में फंस गई, जिसकी वजह से PM के साथ होने वाला उनका डिनर भी कैंसिल करना पड़ा.

ब्रिटनी की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई और वहां अफरा-तफरी मच गई.

 

LIVE TV